अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर के हालात बने रहेंगे। बिहार में भी लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलेगी।
मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, 29 और 30 जनवरी को पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, तटीय तमिलनाडु, रायलसीमा और केरल और लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
दिल्ली में ठंड से राहत : दिल्ली में शुक्रवार को दिन भर तेज धूप रही, जिससे मौसम में नमी और भयंकर ठण्ड से राजधानी वासियों को कुछ राहत मिली। मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों में दिन का तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जबकि रात का तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।