वहीं आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। राजस्थान, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में 1 सितंबर तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश, कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है।
विभाग ने रविवार दोपहर को कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। अन्य सभी जिलों को येलो अलर्ट जारी किया गया है।