Weather Update : कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगस्त-सितंबर में हो सकती है सामान्य से अधिक वर्षा

मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (07:53 IST)
नई दिल्ली। भारत के उत्तरी भागों के मैदानी इलाकों और मध्य प्रदेश में सोमवार को हल्की और मध्यम बारिश हुई तथा इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगस्त-सितंबर के दौरान सामान्य से अधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है।
 
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में बेहद भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मंगलवार को बारिश और बिजली कड़कने की आशंका है।
 
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, दतिया, शेओपुर, मोरेना और भिंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

पश्चिम बंगाल में बाढ़ : पश्चिम बंगाल के बाढ़ प्रभावित 6 जिलों में कम से 7 लोगों की मौत हो गई है और ढाई लाख से अधिक लोग बेघर हो गए हैं। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्रियों को बचाव अभियान पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है। हुगली जिले में सेना और वायुसेना ने बचाव एवं राहत कार्य में लगी हैं। लगभग ढाई लाख लोगों को बचाया गया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
 
शिवपुरी में सेना अलर्ट : भारी बारिश से बेहाल मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बाढ़ प्रभावित कुछ गांवों से सेना के हेलीकॉप्टरों ने लोगों को बचाया। राज्य के श्योपुर जिले में बाढ़ के कारण जलमग्न हुई इमारत से 60 लोगों को बचाया गया।
 
इस बीच, राजस्थान में पिछले एक सप्ताह में 33 में से 14 जिलों में सामान्य बारिश हुई और 10 जिलों में भारी बारिश हुई। उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर आंधी के साथ मध्यम से भारी बारिश हुई।
 
अगस्त में कैसा रहेगा मौसम : आईएमडी ने मॉनसून के दूसरे हिस्से के पूर्वानुमान में कहा कि पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान के इलाकों, अंदरूनी महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में अगस्त में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।
 
इसके साथ ही कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, रायलसीमा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, पूर्वोत्तर राज्यों और बिहार में अगस्त में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है। दिल्ली में अगस्त के दौरान सामान्य बारिश होने की संभावना है।
 
पिछले सोमवार तक राजस्थान वर्षा के अभाव वाले क्षेत्र में शामिल था लेकिन पिछले कुछ दिन में वहां बेहद भारी बारिश हुई है। आईएमडी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के लगभग सभी क्षेत्रों और राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी