मौसम अपडेट : मुंबई समेत 4 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (10:36 IST)
पिछले कुछ दिनों से मुंबई, ओडिशा और गुजरात में मानसून की बारिश बहुत से लोगों के लिए आफत बनी हुई है, दूसरी तरफ उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर इलाके में अब भी लोगों को राहत की बूंदों का इंतजार है। उत्तर भारत व देश के ज्यादातर राज्य अब भी लू और भीषण उमस का सामना कर रहे हैं। उधर, मानसून की वजह से मुंबई व झारखंड में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।
मौसम विभाग ने इस सप्ताह मुंबई समेत चार राज्यों में भारी बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही उम्मीद जताई है कि अगले दो-तीन दिन में मानसून दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के ज्यादा जिलों में पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने सात जुलाई तक मुंबई, ओडिशा, मध्य प्रदेश और गुजरात के कई इलाकों में लगातार बारिश होने का अनुमान जताया है।
मुंबई समेत महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश होना लगभग तय है। तटीय इलाकों में भारी बारिश के साथ हाई टाइड की चेतावनी जारी की है। मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है। महाराष्ट्र में भारी बारिश की वजह से 13 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि दो का रूट बदला है।
मानसून बंगाल की खाड़ी से उठकर द्वारका, अहमदाबाद, जबलपुर, पेंड्रा, सुल्तानपुर, लखीमपुरी खेरी, मुक्तेश्वर होते हुए उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है। साथ ही बंगाल की खाड़ी के उत्तर व आसपास के क्षेत्र जैसे उत्तरी ओडिशा, पश्चिमी बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों व पश्चिम बंगाल के उत्तर-पश्चिम एरिया में एक निम्न दबाव क्षेत्र भी बन रहा है।
इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम के शेष हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल के कुछ हिस्से में भी दो से चार जुलाई तक मानसून की बारिश होने का अनुमान है। पिछले कुछ दिनों में ओडिशा के तटीय इलाकों में बहुत अच्छी बारिश हुई है। इस सप्ताह बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव क्षेत्र का ओडिशा में असर देखने को मिलेगा। पिछले 24 घंटे में ओडिशा में काफी अच्छी बारिश देखने को मिली है।
मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों, विशेषकर पश्चिमी जिलों भोपाल, इंदौर, गुना व आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है। एक व दो जुलाई को मध्य प्रदेश के दक्षिणी इलाके में बारिश होने का अनुमान है। 3 और 4 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश समेत अन्य हिस्सों में बारिश और तेज होगी।
झारखंड में भी अगले चार दिनों तक जोरदार बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राजधानी रांची व आसपास के इलाके में मध्यम से मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 12 घंटे से प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में भी सोमवार रात से बारिश हो रही है।