मौसम अपडेट : 16 राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी

रविवार, 12 अगस्त 2018 (09:29 IST)
केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड सहित देश के 16 राज्यों में अत्यधिक भीषण बारिश की संभावना जताई गई है। इसको ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने मछुआरों से केंद्रीय अरब सागर में नहीं जाने को कहा है।
 
एक बयान में प्राधिकरण ने बंगाल की खाड़ी सहित एक बड़े भू-भाग में भारी बारिश की बात कही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी बुलेटिन का हवाला देते हुए एनडीएमए ने रविवार और सोमवार को उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर भारी बारिश और कुछ इलाकों में अत्यधिक भीषण बारिश की संभावना जताई है।
 
जिन प्रदेशों में अत्यधिक भीषण बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें उत्तराखंड, उप हिमालय से सटे पश्चिम बंगाल में, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक सहित तमिलनाडु और केरल शामिल हैं।
 
इस बार मानसून के दौरान अब तक सात राज्यों में बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में 718 लोगों की मौत हो चुकी है। गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र (एनईआरसी) के अनुसार उत्तरप्रदेश में 171 लोगों, पश्चिम बंगाल में 170 लोगों, केरल में 178 और महाराष्ट्र में 139 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा गुजरात में 52 लोगों, असम में 44 और नगालैंड में आठ लोगों की मौत हुई है। राज्यों में बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 26 लोग लापता भी हुए है, जिनमें से केरल में 21 लोग और पश्चिम बंगाल में पांच लोग लापता हुए जबकि 244 अन्य लोग घायल हुए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी