देहरादून। ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात तथा मैदानों में बारिश होने से उत्तराखंड में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री नीचे रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। यहां मौसम केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित चमोली और रूद्रप्रयाग जैसे उच्च पहाडी जिलों समेत धनोल्टी, चकराता आदि स्थानों पर ताजा हिमपात होने की खबरें मिली हैं।
सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों में मैदानों में न्यूनतम तापमान के पांच—छह डिग्री रहने और पहाड़ों में शून्य से एक डिग्री बीच रहने का अनुमान है। राजधानी देहरादून में भी आज बादल छाए रहे और रूक-रूक कर कई बार हल्की बारिश हुई जिससे ज्यादातर लोग घरों में ही दुबके रहे और केवल जरूरी काम से ही लोग बाहर निकले। (भाषा)