केजरीवाल ने सोशल मीडिया 'एक्स' (पहले यह ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा कि हमें मनीष सिसोदिया पर गर्व है। जेल में रहने के बाद भी उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की चिंता है। आज उन्होंने अदालत से इस बात का अनुरोध किया कि क्या वे अपनी विधायक निधि से अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों को मंजूरी दे सकते हैं। सिसोदिया आबकारी नीति मामले के सिलसिले में जेल में हैं।