इस बीच, बृजभूषण का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि साक्षी के कुश्ती छोड़ने से मेरा क्या लेना-देना। उल्लेखनीय है कि महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए लंबे समय तक धरना-प्रदर्शन किया था। कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर पिछले 12 साल से बृजभूषण काबिज थे। वे 2011 से लगातार तीन बार कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुने गए।
क्या कहा फोगाट ने : दूसरी ओर, महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि उभरती हुई महिला पहलवानों को शोषण झेलना पड़ेगा। वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा- दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार अपनी इस बात पर कायम नहीं रही कि बृजभूषण का कोई भी वफादार डब्ल्यूएफआई चुनाव नहीं लड़ेगा।