सांसदों के निलंबन को लेकर मोदी व भाजपा के खिलाफ क्या बोले खरगे?

बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (11:47 IST)
What did Mallikarjun Kharge say against Narendra Modi and BJP? : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने संसद के दोनों सदनों से विपक्षी दलों के 141 सांसदों के निलंबन को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) देश में एक ही दल का शासन स्थापित करना चाहते हैं।
 
खरगे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया कि 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि वे गंभीर सुरक्षा उल्लंघन के मुद्दे पर गृहमंत्री से बयान चाहते थे। 6 आरोपियों पर आतंकवाद विरोधी यूएपीए कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने सवाल किया कि आरोपियों के प्रवेश में मदद करने वाले भाजपा सांसद (प्रताप सिम्हा) से अब तक पूछताछ नहीं की गई है। यह कैसी जांच है? संसदीय सुरक्षा के लिए जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों को जवाबदेह क्यों नहीं बनाया गया?

ALSO READ: सांसदों के निलंबन पर बोलीं सोनिया गांधी, लोकतंत्र का गला घोंट रही है सरकार
 
खरगे ने यह भी पूछा कि जाहिर तौर पर घुसपैठिए महीनों से इसकी योजना बना रहे थे तो फिर इस बड़ी खुफिया विफलता के लिए कौन जिम्मेदार है? संसद की बहुस्तरीय सुरक्षा के बावजूद 2 लोग अपने जूते में पीले रंग के धुएं वाली गैस के केन को छिपाकर सदन में प्रवेश करने में कैसे कामयाब हुए? उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी देश में एक पार्टी का शासन स्थापित करना चाहती है।

ALSO READ: सदस्यों के निलंबन को विपक्ष ने बताया 'तानाशाही', कहा- संसद में बुलडोजर चला रही सरकार
 
लोकतंत्र को ध्वस्त करने करने का प्रयास : खरगे ने कहा कि वे 'एक अकेला' की बात करते हैं, जो लोकतंत्र को ध्वस्त करने जैसा है। विपक्षी सांसदों को निलंबित करके उन्होंने ठीक यही किया है। उन्होंने कहा कि इस शर्मनाक सुरक्षा चूक के लिए उच्च पद पर बैठे लोगों को दंडित करने के बजाय सांसदों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीन लिया गया है और इस तरह 'वे' जवाबदेही से बच गए हैं।
 
सदन में तख्तियां लहराने और नारे लगाने के आरोप में पिछले कुछ दिनों के भीतर 141 सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में मंगलवार को 49 लोकसभा सदस्यों को निलंबित कर दिया गया। विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के सांसद 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक की घटना को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी