पीएम मोदी की मां हीराबा के स्वास्थ्य को लेकर क्या बोले राहुल गांधी?
बुधवार, 28 दिसंबर 2022 (16:02 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा के अस्पताल में भर्ती होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनंत और अनमोल होता है। उन्होंने कहा कि मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।
एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है।
मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।
एक अन्य ट्वीट में राहुल ने सोनिया गांधी के साथ अपना एक फोटो ट्वीट कर कहा कि जो मोहब्बत इनसे मिली है, वही देश से बांट रहा हूं।
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी की मां हीराबा को अस्वस्थ होने के बाद अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।