Total 3 cases in India of HMPV: कर्नाटक के बैंगलुरु में एचएमपीवी से संक्रमित बच्चे का बयान सामने आया है। पिता ने कहा है कि उसका बच्चा अब पूरी तरह ठीक है। हालांकि उन्हें रिपोर्ट का इंतजार है। उल्लेखनीय है कि बैंगलुरु में चीनी वायरस से 2 बच्चों के संक्रमित होने की खबर सामने आई है। इस बीच, गुजरात से भी एक बच्चे के संक्रमित होने की खबर आई है। अहमदाबाद के चांदखेड़ा में 2 माह के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे अहम बात यह है कि तीनों ही बच्चे एक साल के भीतर के हैं।