रैंसमवेयर मांग रहा है बिटकॉइन में फिरौती, जानिए क्या है बिटकॉइन

सोमवार, 15 मई 2017 (18:00 IST)
मालवेयर कंप्‍यूटर वायरस 'रैंसमवेयर' की चपेट में आकर कंप्‍यूटर प्रभावित हो रहे हैं। खबरों के मुताबिक 150 से ज्यादा देश इस साइबर अटैक के शिकार हो चुके हैं। साइबर अटैकर्स फिरौती के रूप में बिटकॉइन की मांग कर रहे हैं। आखिर जानते हैं क्या है बिटकॉइन।
 
यह भी पढ़ें :  रैंसमवेयर हमले से इस तरह बचें 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें