क्‍या है भोपाल में हुए लव जिहाद का इंदौर कनेक्‍शन, SIT खोलेगी पूरे कांड की परतें?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (13:02 IST)
भोपाल में हुए लव जिहाद के कांड के तार इंदौर से जुडे हुए सामने आ रहे हैं। अब एसआईटी की टीम इंदौर में आकर इस पूरे कांड को उजागर करने के लिए जांच करने वाली है। दरअसल, भोपाल के लव जिहाद कांड की जांच के लिए एसआईटी जल्‍द ही इंदौर में डेरा डालने वाली है। क्‍योंकि अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने इंदौर में भी एक छात्रा के साथ ज्यादती की थी। बता दें कि एक छात्रा आरोपी से परेशान होकर इंदौर आकर रहने लगी थी, लेकिन आरोपी यहां भी आ गया और छात्रा को ढूंढ लिया।

कैसे हुआ खुलासा : बता दें कि जांच में आरोपियों के मोबाइल से जिन युवतियों के वीडियो मिले हैं। उनमें एक छात्रा इंदौर में भी रहती थी। वह भोपाल की रहने वाली थी, लेकिन आरोपी की धमकियों से तंग आकर इंदौर में रहने लगी थी, लेकिन फरहान नाम का आरोपी इंदौर में भी उसके किराए के घर पहुंच गया था।

क्‍या है पूरा मामला : दरअसल, भोपाल में लव जिहाद का एक बडा मामला सामने आया है। यहां कॉलेज की छात्राओं के साथ लव जिहाद की घटना सामने आई थी। मामला सामने आने के बाद जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई है। अब यह टीम इंदौर भी आएगी। क्‍योंकि एक आरोपी ने इंदौर आकर भी छात्रा के साथ ज्यादती की थी, लेकिन तब इंदौर में केस दर्ज नहीं हुआ था। इंदौर में आरोपी के आने की खबर पुलिस को तब मिली थी, लेकिन मामले को हलके में लिया गया था। तब किस स्तर पर ढीलपोल हुई। इसका पता भी एसआईटी लगाएगी।

इस एंगल पर टीम करेगी जांच : पुलिस ने मौके पर जाकर छात्रा से मुलाकात की थी, लेकिन तब छात्रा रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने नहीं आई थी। इस कारण फहरान के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं हो सका था। जांच करने इंदौर आ रही एसआईटी की टीम यह भी पता लगाएगी कि आरोपी फहरान कितनी बार इंदौर आया और उनसे छात्रा के अलावा उसकी सहेलियों को तो निशाना नहीं बनाया। छात्रा भंवरकुआं क्षेत्र में किराए पर रुम लेकर रहती थी। जब वह भोपाल में आरोपी की प्रताड़ना का शिकार हुई थी। तब वह नाबालिग थी।

चार आरोपियों को भोपाल पुलिस ने धरा : भोपाल पुलिस इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस गिरोह के सदस्य कॉलेज, डांस क्लास, होटलों में युवतियों से दोस्ती करते थे। फिर उनके वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे। आरोपियों के मोबाइल से जिन युवतियों के वीडियो मिले है। उनमें एक छात्रा इंदौर में भी रहती थी। वह भोपाल की रहने वाली थी, लेकिन आरोपी की धमकियों से तंग आकर इंदौर में रहने लगी थी, लेकिन आरोपी फरहान इंदौर में भी उसके किराए के घर पहुंच गया था और उसके साथ ज्यादती की थी। तब छात्रा के भाई ने पुलिस को सूचना दी थी।
Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी