व्हाट्सएप 40 मिनट तक रहा डाउन, इंस्टाग्राम यूजर्स भी हुए परेशान

शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (23:56 IST)
नई दिल्ली। व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम (WhatsApp Instagram Down) यूजर्स को शुक्रवार को करीब 40 मिनट तक परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बीच, फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर के डाउन रहने की खबर भी सुर्खियों में रही। पूरी दुनिया में यूजर्स को यह समस्या हुई। टि्वटर पर भी #whatsappdown ने काफी ट्रेंड किया। 
रिपोर्ट्स के मुताबिक रात के करीब 11 बजे कई व्हाट्सएप यूजर्स ने मैसेज भेजने और प्राप्त करने में आ रही समस्या की शिकायत की। यह समस्या करीब 40 मिनट तक रही। यूजर्स को सिस्टम से व्हाट्‍सएप कनेक्ट करने में भी परेशानी आई। 

जानकारी के मुताबिक करीब 39000 लोगों ने इश्यू रिपोर्ट किया है। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोग नई फीड अपडेट नहीं कर पाए। हालांकि कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक कमेंट नहीं आया, लेकिन देशभर में लोगों ने इस समस्या को लेकर ट्‍वीट किए। रिपोर्ट्‍स के मुताबिक 67 फीसदी लोग इंस्टाग्राम पर अपनी फीड रिफ्रेश नहीं कर पाए वहीं 19 फीसदी लोगों को लॉगिन नहीं कर पाए। 

फेसबुक प्रवक्ता ने कहा कि तकनीकी समस्या के कारण आज लोगों को कुछ फेसबुक सेवाओं के उपयोग में परेशानी हुई। हालांकि हमने इस समस्या का समाधान कर दिया है। फिर भी हम अपने यूजर्स को हुई असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी