इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं एक बच्चा था, तो मैं अपनी मां के पास गया और मैंने कहा मां, क्या मैं सुंदर दिखता हूं? मेरी मां ने मुझे देखा और कहा, नहीं, तुम बिल्कुल औसत हो। यह पूछे जाने पर कि क्या वह ऐसा यूं ही कह रहे हैं, राहुल गांधी ने कहा कि नहीं, मेरी मां ऐसी ही हैं। मेरी मां आपको तुरंत आपकी असली जगह दिखा देंगी। मेरे पिता भी ऐसे ही थे। मेरा पूरा परिवार ऐसा है। अगर आप कुछ कहते हैं, तो वे आपको आपकी ठीक जगह बता देंगे। जब मेरी मां ने कहा कि तुम औसत हो, तो ये बात तब से ही मेरे दिमाग में अटक गई।About God, the Idea of India, and much more.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 20, 2022
An unfiltered and candid talk, on the #BharatJodoYatra trail, with @UFbySamdishhhttps://t.co/g6bFZ17s6u