डब्ल्यूएचओ ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'डब्ल्यूएचओ फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज अभियान के जरिए शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देने की भारत की पहल की सराहना करता है। यह अभियान खेलमंत्री कीरेन रीजीजू ने देशव्यापी 'फिट इंडिया मूवमेंट' के तहत 1 दिसंबर को शुरू किया था और इसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों जैसे बॉलीवुड, खिलाड़ियों, लेखकों, चिकित्सकों, फिटनेस से जुड़े लोगों आदि का समर्थन मिला है। उन्होंने भारतीयों से प्रतिदिन आधा घंटा अपनी फिटनेस को देने का आग्रह किया।
उनके अलावा 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, पैरालंपिक की रजत पदक विजेता दीपा मलिक, फर्राटा धाविका हिमा दास, राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा आदि ने भी लोगों से इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की थी। (भाषा)