Haryana Violence : जानिए कौन है मोनू मानेसर, जिसका नाम नूंह हिंसा में आया

मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (09:45 IST)
Haryana nooh violence : हरियाणा के मेवात के नूंह में हिन्दू संगठनों द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ। टकराव के बाद 80 गाड़ियों में आग लगा दी गई। हिंसा में 2 होम गार्डस समेत 3 लोगों की मौत तक हो गई और 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। हिंसा में मोनू मानेसर (Monu Manesar) का नाम सामने आ रहा है। 
 
28 वर्षीय मोनू मानेसर खुद को बजरंग दल का हरियाणा प्रांत गौरक्षा प्रमुख बताता है। मोनू पर आरोप है कि उसने ही नूंह में उस भगवा रैली को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था जिसमें बवाल हुआ है। वीडियो में शामिल होने के लिए वो लोगों को न्यौता दे रहा था। इतना ही नहीं वो खुद भी इस रैली में शामिल होने की बात कह रहा था।
 
मोनू पर राजस्थान के भरतपुर में नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप है। 16 फरवरी इन दोनों की हत्या के बाद से ही राजस्थान पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इस मामले में कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में भी मोनू का नाम है। वीडियो देखकर भरतपुर पुलिस उसे गिरफ्तार करने मेवात पहुंची थी लेकिन वह यात्रा में शामिल नहीं हुआ।
 
मोनू का दावा है कि वो गौ तस्करों को पकड़ने में पुलिस की सहायता करता है। मोनू ने बताया था कि 2012 में, वो मानेसर में कॉलेज का छात्र था। उस समय पुलिस ने गौवंश की लाशों से भरा एक ट्रक जब्त किया था। उसी दिन से उसने तय कर लिया था कि वह किसी भी गाय को मरने नहीं देगा।

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल वीज ने भी एक साक्षात्कार में कहा कि मोनू मानेसर मामले की जांच की जाएगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी