आयकर विभाग की टीम ने झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में साहू से जुड़ी बलदेव साहू एंड कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के पहले दिन बुधवार को 50 करोड़ रुपए बरामद किए गए, दूसरे दिन गुरुवार को 150 करोड़ से ज्यादा नकदी बरामद की गई।
कौन हैं धीरज साहू : कारोबारी धीरज साहू झारखंड से राज्यसभा के सांसद हैं। उनके भाई शिव प्रसाद साहू भी सांसद रह चुके हैं। आजादी के बाद से ही धीरज का परिवार कांग्रेस पार्टी से जुड़ा रहा है। उन्होंने 1977 में राजनीति में कदम रखा। 1978 में जेल भरो आंदोलन के दौरान वह जेल भी गए। जून 2009 में वह पहली बार राज्य सभा के लिए चुने गए। 2018 में उन्होंने शपथपत्र में अपनी संपत्ति 34 करोड़ रुपए बताई थी।