क्या बोले नागपुर के पुलिस आयुक्त
यह पूछे जाने पर कि क्या खान ही मास्टरमाइंड है, नागपुर के पुलिस आयुक्त वीरेंद्र सिंघल ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि हमलावरों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं और प्राथमिकी में नामजद व्यक्तियों की भूमिका की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ नाम सामने आए हैं। पुलिस जांच करेगी कि क्या इन लोगों की शुरू से ही कोई भूमिका थी, क्या उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि है, या वे (हिंसा की) साजिश रच रहे थे। इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। सिंघल ने कहा कि अब तक छह प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है, जिनके नाम प्राथमिकी में शामिल हैं।