जयपुर। कांग्रेस विधायक दल की एक बैठक आज शाम सात बजे यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर होगी। एसआईसीसी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए प्रभारी महासचिव अजय माकन के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
पार्टी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एसआईसीसी) के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए प्रभारी महासचिव अजय माकन के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। एक सप्ताह के भीतर कांग्रेस विधायक दल की यह दूसरी बैठक है।
सीएम आवास पर होने वाली यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की अटकलें लगाई जा रही हैं। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को राजस्थान के स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात की, जिससे चर्चा और बढ़ गई। सचिन पायलट ने बीते शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात की थी। यह मुलाकात में उनको पॉजिटिव संकेत मिले थे।
तीन मंत्रियों ने पायलट के खिलाफ खोला मोर्चा : राजस्थान के मंत्रियों को विरोध सचिन पायलट को भारी पड़ सकता है। सचिन पायलट की डगर इतनी आसान दिखाई नहीं दे रही है। गहलोत के 3 मंत्रियों ने पायलट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। खबरों के मुताबिक मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सुभाष गर्ग और परसादी लाल मीना ने दो टूक कहा कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का समय नहीं है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी से अपील करेंगे।