भाजपा नेता विजय गोयल ने क्यों भेजी केजरीवाल के लिए एंबुलेंस?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 1 जून 2024 (15:15 IST)
Vijay Goyal news in hindi : वरिष्‍ठ भाजपा नेता विजय गोयल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल ले जाने के वास्ते शनिवार को एक एंबुलेंस भेजी। हालांकि पुलिस ने आज एंबुलेंस और गोयल को यहां सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचने से पहले रोक दिया। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने दावा किया था कि वह गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो सकते हैं। ALSO READ: जेल जाने से पहले भावुक हुए केजरीवाल, सता रही है मां की चिंता
 
केजरीवाल ने 26 मई को इस आधार पर अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने का अनुरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था कि उन्हें ‘पीईटी-सीटी’ स्कैन समेत कुछ चिकित्सा परीक्षण करवाने हैं। उन्होंने अपनी अर्जी में दावा किया था कि जेल में उनका वजन 7 किलोग्राम घट गया और उनका ‘कीटोन’ स्तर भी बहुत अधिक है। उनका कहना था कि यह गंभीर बीमार का संकेत हो सकता है।
 
गोयल ने आरोप लगाया कि केजरीवाल लोगों की सहानुभूति पाने के लिए अपने स्वास्थ्य मुद्दों का हवाला देकर ‘नौटंकी कर रहे’ हैं। उन्होंने कहा कि यह एंबुलेंस केजरीवाल को ऐसी किसी भी अस्पताल में ले जाने के लिए थी, जहां 2 से 4 घंटे के अंदर उसके सारे परीक्षण हो सकें।
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को अपने स्वास्थ्य की चिंता है तो उन्हें ‘नौटंकी’ बंद करना चाहिए तथा जांच कराने के लिए उनके साथ चलना चाहिए।
 

दिल्ली के सीएम @ArvindKejriwal की बीमारी की मेडिकल जांच करवाने के लिए आज अपने बंगाली मार्किट स्थित घर से मेडिकल वैन लेकर उनके सिविल लाइंस निवास के लिए निकला पर हमें जाने नहीं दिया गया।

केजरीवाल हर जगह झूठ का ढिंढोरा पीट रहे हैं चुनावों में रैलियां कर रहे थे तब टेस्ट करवाते।… pic.twitter.com/LtgLGaa1Lq

— Vijay Goel (मोदी का परिवार) (@VijayGoelBJP) June 1, 2024
इससे पहले, आप नेता और मंत्री आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि केजरीवाल का वजन सात किलोग्राम घट गया है और उनका कीटोन स्तर भी ऊंचा है एवं डॉक्टरों ने कहा है कि यह उनकी किडनी में समस्या या कैंसर का लक्षण हो सकता है।
 
शीर्ष अदालत ने 10 मई को केजरीवाल को 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी, ताकि वह लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान में हिस्सा ले पाएं। केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाले से जुड़े एक धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था। वे 2 जून को अदालत में सरेंडर करेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी