मायावती ने क्यों कहा- कब, किसको, किसकी जरूरत पड़ जाए, कहा नहीं जा सकता
Mayawati news in hindi : बसपा प्रमुख मायावती ने विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) के नेताओं को गठबंधन से दूरी बनाने वाले दलों के बारे में अनावश्यक टीका टिप्पणी नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में कब, किसको, किसकी जरूरत पड़ जाए, यह कहा नहीं जा सकता।
मायावती ने कहा कि विपक्ष के गठबंधन में बसपा सहित अन्य जो भी पार्टियां शामिल नहीं हैं उनके बारे में किसी का भी फिजूल की टीका टिप्पणी करना उचित नहीं है। मेरी उन्हें सलाह है कि वह इससे बचें, क्योंकि भविष्य में, देश में, जनहित में कब किसको, किस की जरूरत पड़ जाए, कुछ भी कहा नहीं जा सकता। इस मामले में समाजवादी पार्टी खासतौर पर इस बात का जीता जागता उदाहरण है।
मायावती ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का संसद परिसर में निलंबित विपक्षी सांसदों द्वारा मजाक उड़ाए जाने का वीडियो बनाने को 'अशोभनीय' करार दिया। उन्होने कहा कि सरकार और विपक्ष के बीच जबरदस्त मतभेद, तनाव और टकराव वाली घटनाओं से लोकतंत्र एवं संसदीय परंपराओं को शर्मसार होने से बचाना बहुत जरूरी है।