इस पूरे घटनाक्रम के बाद में हेमंत सोरेन के एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें उन्होंने एक कविता के जरिए संघर्ष जारी रखने का मैसेज दिया है। कविता के लिए एक्स हैंडल देखें। कविता से साफ लग रहा है कि वे यह मैसेज दे रहे हैं कि उनके ऊपर जो कार्रवाई की जा रही है, उसे लेकर वे भयभीत नहीं है और हार नहीं मानेंगे।यह एक विराम है
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 31, 2024
जीवन महासंग्राम है
हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा
पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं
क्या हार में, क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं
लघुता न अब मेरी छुओ
तुम हो महान, बने रहो
अपने लोगों के हृदय की वेदना
मैं व्यर्थ त्यागूंगा नहीं
हार मानूंगा नहीं...
जय झारखण्ड! pic.twitter.com/oduWMRGOmQ