पीएम नरेंद्र मोदी ने क्यों मांगी दिल्ली वालों से माफी?

सोमवार, 28 अगस्त 2023 (11:26 IST)
G20 Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 समिट को लेकर दिल्ली वालों माफी मांगी है। इसके साथ ही राजधानी में आने वाले मेहमानों का शानदार स्वागत करने की अपील की है। 
 
दरअसल, पीएम मोदी ने सम्मेलन (G20 Summit) के दौरान दिल्ली वालों को होने वाली असुविधाओं के लिए माफी भी मांगी है। पीएम मोदी ने कहा कि जी-20 का मेजबान तो पूरा भारत है, लेकिन मेहमान दिल्ली आ रहे हैं। यही वजह है कि जी20 सम्मेलन को सफल बनाने की दिल्लीवासियों पर अहम जिम्मेदारी है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए पहुंचे बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं और दिल्ली के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जी-20 समिट के कारण दिल्ली के लोगों को होने वाली असुविधाओं के लिए पहले से ही क्षमा मांगता हूं। उन्होंने सभी से कहा कि जब इतनी बड़ी मात्रा में विश्व से मेहमान आएंगे तो कुछ तो असुविधा होगी ही। अपने घर में भी जब मेहमान आते हैं तो घर वाले अपने मुख्य सोफे पर मेहमानों को बैठाते हैं और खुद साइड में बैठ जाते हैं।

पीएम मोदी ने कहा​ कि हम जितना अधिक मान सम्मान जी-20 के मेहमानों को देंगे, उतना ही हमारा गौरव बढ़ेगा, भारत का सम्मान और साख बढेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक जी-20 समिट और इससे जुड़े कार्यक्रमों के कारण दिल्लीवासियों को कुछ असुविधा होगी, तकलीफ होगी, ट्रैफिक की व्यवस्था बदल जाएगी और बहुत जगहों पर उन्हें जाने से रोका जाएगा. ऐसे मौकों पर कुछ पहलुओं को ध्यान रखना जरूरी होता है।

उन्होंने दिल्लीवासियों से जी-20 के मेहमानों का अद्भुत और शानदार स्वागत करने की अपील करते हुए कहा कि देश की साख पर रत्ती भर भी आंच न आए यह दिल्ली वालों को करके दिखाना है। हम सबको मिलकर जी-20 समिट को शानदार और रंग-बिरंगा बनाना है।
Edited by navin rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी