सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हो रहा है 'गेट वेल सून राहुल'

बुधवार, 30 जनवरी 2019 (18:51 IST)
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा कि मुझे पता चला है कि आपने इस मुलाकात का राजनीतिकरण करने का प्रयास किया है। पर्रिकर का यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। देखते ही देखते #GetwellsoonRahul करने लगा और राहुल को जमकर ट्रोल किया गया। 
 
उन्होंने कहा कि हम दोनों की मुलाकात केवल 5 मिनट की थी। इस दौरान न तो आपने राफेल का कोई जिक्र किया और न हमने इससे संबंधित कोई चर्चा की।'
 
अभिनेत्री पायल रोहतगी ने कहा कि हमें पता है कि राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं। राफेल पर उनकी बकवास बेहद हल्की है। इस हद तक झूठ गढ़ना यह दर्शाता है कि वह कितने निष्ठुर है। किसानों की परवाह तो दूर, उन्हें भारत में गरीबों की भी परवाह नहीं है।
 
अंकुर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मनोहर पर्रिकर को अग्नाशय का कैंसर है लेकिन राहुल गांधी गंभीर मानसिक विकार से पीड़ित हैं। उन्होंने सस्ती राजनीति के लिए एक कैंसर रोगी को भी नहीं छोड़ा। दोस्तों कृपया उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें। #GetWellSoonRahul
 
विभोर त्रिवेदी ने ट्वीट किया, 'सोये हुए आदमी को तो जगाया जा सकता है लेकिन सोने का नाटक कर रहे आदमी को कोई नहीं जगा सकता, इसीलिए पप्पू  #GetWellSoonRahul नहीं होने वाला है।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी