कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पहले केंद्र सरकार ने जीएसटी लागू होने के बाद राज्यों को राजस्व नुकसान की भरपाई का वादा किया था, लेकिन जब प्रधानमंत्री मोदी और कोरोना महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था ठप हो गई तो अब केंद्र अपने वादे से पीछे हट रहा है।
1. केंद्र सरकार ने राज्यों से जीएसटी राजस्व देने का वादा किया था।
2. कोरोना संकट और पीएम मोदी की वजह से अर्थव्यवस्था चरमरा गई।
4. अब केंद्र के पास राज्यों को देने के लिए कोई पैसा नहीं है।
5. वित्त मंत्री राज्यों से कहती हैं कि उधार ले लीजिए।