उत्तर भारत में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। जबरदस्त शीतलहर का कारण है गंगा के मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा, हिन्द महासागर में होने वाली असामान्य वॉर्मिंग से बना पश्चिमी विक्षोभ। इसके साथ ही भूमध्यसागरीय क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले ऊष्णकटिबंधीय तूफान से भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर-पश्चिम भाग में अचानक हुई बारिश भी इसके लिए जिम्मेदार है।
अनुमान है कि आने वाले सालों में हिमालयी क्षेत्र व गंगा के मैदानी क्षेत्र, जिसमें पूरा उत्तर भारत शामिल है, मौसम को लेकर ज्यादा संवेदनशील हो सकते हैं और मौसम अप्रत्याशित रूप से बेहद ठंडा या गर्म होगा।