मीडिया में आई खबरों के अनुसार, मंगलवार को जब अशोक गहलोत और सचिन पायलट राहुल से मिलने पहुंचे तो कांग्रेस अध्यक्ष ने उनसे मुलाकात करने से ही इनकार कर दिया। दोनों ने कुछ देर उनका इंतजार किया और फिर प्रियंका गांधी से मुलाकात कर लौट गए।
उल्लेखनीय है कि हार की समीक्षा के लिए बुलाई गई सीडब्लूसी मीटिंग में राहुल ने अशोक गहलोत, कमलनाथ और चिदंबरम जैसे सीनियर नेताओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि इन नेताओं ने बेटे की सीटों पर ज्यादा ध्यान दिया जिससे पार्टी को नुकसान हुआ। इस तरह की खबरें भी आ रही हैं कि राहुल ने पार्टी को नया अध्यक्ष चुनने के लिए 3 माह का वक्त दिया है।