कुत्ता घुमाने पर IAS दंपति का ट्रांसफर, TMC सांसद को क्यों आया गुस्सा?

शुक्रवार, 27 मई 2022 (11:07 IST)
नई दिल्ली। स्टेडियम में कुत्ता घुमाने पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजीव खिरवार का तबादला लद्धाख कर दिया। खिरवार की पत्नी IAS रिंकू दुग्गा का तबादला अरुणाचल प्रदेश किया गया। तबादले पर टीएमसी सांसद भड़क गईं।
 
लोकसभा सांसद मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के एक निरंकुश नौकरशाह का अरुणाचल प्रदेश में तबादला करना राज्य के लिए शर्म का विषय है। इन अधिकारियों के उत्तर पूर्व में किए गए तबादलों से साफ हो गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय उत्तर पूर्व के लिए सिर्फ जुबानी प्रेम दिखाता है। मोइत्रा ने अरुणाचल के सीएम पेमा खांडु व केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को टैग करते हुए उनसे गृह मंत्रालय के इस फैसले का विरोध करने को कहा। 
 
आरोप है कि संजीव खिरवार शाम को अपने कुत्ते के साथ त्यागराज स्टेडियम वॉक करने आते थे जिस कारण खिलाड़ियों और कोच को प्रैक्टिस नहीं करने दी जाती थी। प्रैक्टिस नहीं होने से परेशान कुछ खिलाड़ियों ने अपना ट्रांसफर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में करवा लिया। मीडिया में आई खबर में दावा किया गया था कि त्यागराज स्टेडियम को खेल गतिविधियों के लिए सामान्य समय से पहले बंद कर दिया जाता है ताकि खिरवार अपने कुत्ते को घुमा सकें।
 

Why shame Arunachal by transferring errant Delhi bureaucrat there?
Why pay lip service to North East & then treat area like a dump for your rubbish, MHA?
Please protest @PemaKhanduBJP @KirenRijiju

— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) May 26, 2022
दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी में संचालित किए जाने वाले दक्षिण दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में एथलीट और उनके कोच कुछ समय से शिकायत कर रहे थे कि उन्हें शाम सात बजे तक ट्रेनिंग खत्म करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
 
खिरवार और उनकी पत्नी द्वारा त्यागराज स्टेडियम में सुविधाओं का दुरुपयोग किए जाने से संबंधित खबरों पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी थी। मुख्य सचिव ने शाम को तथ्यात्मक स्थिति पर गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसके बाद मंत्रालय ने उनके तबादले का आदेश दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी