निगहत नामक ट्विटर हैंडल पर आतंकी बुरहान वानी और सेना के लांसनायक नजीर अहमद वानी की तस्वीरें शेयर की गई हैं। इसमें लिखा गया है कि हम बुरहान को पसंद नहीं करते, हम नजीर अहमद को पसंद करते हैं। आतंकी बुरहान सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया था, जबकि नजीर को अशोक चक्र से सम्मानित किया।
यह वीडियो चौंकाता है : इस हैशटैग के साथ एक वीडियो भी ट्वीट किया गया है, जिसमें एक छोटी मुस्लिम बच्ची सीएए विरोध की हकीकत (?) बता रही है। इस बच्ची से जब पूछा गया कि एनआरसी सीएए आखिर है क्या? तो इस बच्ची ने जवाब दिया कि हम देश बचाने निकले हैं। हम आजादी लेकर रहेंगे। मोदी एनआरसी के माध्यम से मुस्लिमों को मारना चाहते हैं। उन्हें शरणार्थी शिविरों में भेजना चाहते हैं। वहां उन्हें एक टाइम खाना दिया जाएगा, कपड़े नहीं पहनने दिए जाएंगे।