हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से रेसलर विनेश फोगाट को चुनावी मैदान में उतारने से एक बार फिर सियासत गर्मा गई है। शुक्रवार को रेसलवर विनेश फोगाट दोपहर 3 बजे कांग्रेस में शामिल हुए और रात 9 बजे उन्हें कांग्रेस ने विनेश को जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया। विनेश के कांग्रेस से उम्मीदवार बनते हुए ही भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह हमलावर नजर आए है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी कहेगी तो वह विनेश के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे। गौरतलब है कि विनेश फोगाट की अगुवाई में महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके चलते भाजपा ने लोकसभा चुनाव में बृजभूषण का टिकट काट दिया था।
ALSO READ: हरियाणा में भाजपा ने एंटी इंकबेंसी की काट के लिए दलबदलुओं और परिवारवाद को दिया मौका,अब बगावत को थामना बड़ा चैलेंज
जुलाना से विनेश क्यों बनी उम्मीदवार?-कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में रेसलर विनेश फोगाट को जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। जाट बाहुल्य वोटर्स वाली जुलाना विधानसभा सीट दरअसल विनेश फोगाट की ससुराल है। जुलाना विधानसभा सीट के बख्ता खेड़ा गांव में विनेश की ससुराल है और इसी चलते वह जुलाना की बहू है।
ALSO READ: हरियाणा में कांग्रेस की पहली सूची में 31 नाम, जुलाना से विनेश फोगाट, सांपला किलोई से हुड्डा
कांग्रेस के टिकट पर जुलाना विधानसभा सीट से अपनी सियासी पारी का आगाज करने वाली विनेश फोगाट को स्थानीय तौर पर काफी पंसद किया जाता है। वहीं जाट वोटर्स के बाहुल्य होने के चलते जाटों का समर्थन भी विनेश के साथ है। वहीं कांग्रेस में शामिल होने बाद विनेश ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामले को उठाते हुए कहा कि जब उनकी बहनों के लिए कोई नहीं होगा तो कांग्रेस और वो उनके साथ होंगे। लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, लड़ाई अभी भी जारी है। मामला अभी कोर्ट में है, हम वो लड़ाई भी जीतेंगे। अब जो नया मंच मिल रहा है, उसके साथ हम काम करेंगे। देश की सेवा के लिए, जिस तरह से हमने अपना खेल दिल से खेला, हम वैसे ही अपने लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।