नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाला मामले में नोटिस पर दिल्ली में सियासी घमासान मच गया। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि क्या मोदी सरकार केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है?
केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। केजरीवाल को ईडी का यह तीसरा नोटिस है और इससे पहले उन्होंने दो नवंबर और 21 दिसंबर के दो समन पर संघीय एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था।जाँच से वही भागता है जिसने गुनाह किया हो।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 3, 2024
अरविंद केजरीवाल तुम कितना भी भाग लो, AAP के भ्रष्टाचार का अंत जल्द होगा। pic.twitter.com/RKeDQAgDmo