दरअसल, हर साल विजयदशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ शस्त्र का पूजन की जाती है, इसी दिन संघ की स्थापना की गई थी। 27 सितंबर 1925 में विजयादशमी के दिन संघ की स्थापना हुई थी।RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा की, पूर्व ISRO प्रमुख के. राधाकृष्णन भी रहे मौजूद। #Dussehra #RSS #DurgaPuja #Navratri #mohanbhagwat #Dussehra2024 #Dussehracelebrations pic.twitter.com/Fgnvh6VelZ
— Manchh (@Manchh_Official) October 12, 2024