नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सर्वाधिक सीटें लानी वाली तहरीके इंसाफ पार्टी ने कहा है कि 11 अगस्त को होने वाले इमरान खान के शपथ समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत सार्क देशों के प्रमुख को आमंत्रित किया जाएगा। हालांकि इस बात पर सवाल बने हुए हैं कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इमरान के शपथग्रहण समारोह में जाएंगे या किसी अन्य नेता को वहां भेजेंगे।