राजधानी में युवती के साथ बलात्कार

सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (09:27 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के हौजखास गांव में रविवार को एक युवती के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि बलात्कारी एक अज्ञात व्यक्ति था और वह अपराध को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। बलात्कार पीड़िता की काउंसलिंग की जा रही है।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है और उसका स्केच भी बनवाया जा रहा है। पीड़िता ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ हौजखास में एक पार्टी में गई थी। घर लौटने के दौरान आरोपी ने उसे अपनी कार से घर छोड़ने की पेशकश की। 
         
आरोपी ने पीड़िता से कहा कि पार्किंग की दिक्कत के कारण उसने अपनी कार थोड़ी दूर खड़ी की है और वह उसे बहाना बनाकर एक सुनसान स्थान पर ले गया जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया। युवती ने घटना के बाद पुलिस और अपने दोस्तों को सूचना दी। दक्षिण दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।(वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें