दस्ता सचिवालय परिसर के अंदर एकाएक जांच पड़ताल करता है और जो भी व्यक्ति ड्यूटी के दौरान अगर पान मसाला खाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर जुर्माने का भी प्रावधान है। जुर्माना वसूलने की जिम्मेदारी भी इस दस्ते को दी गई है, लेकिन सचिवालय में उस समय हड़कंप मच गया जब इस दस्ते ने सचिवालय के अंदर तंबाकू खाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार चालक पकड़ लिया और सजा के तौर पर कार चालक पर जुर्माना लगा दिया।
सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे सचिवालय परिसर को साफ-सुथरा बनाने में न सिर्फ मदद मिलेगी, बल्कि कर्मचारियों को तंबाकूजनित बीमारियों से बचाने में मदद भी मिलेगी। संघ भी इस अभियान में कारगार भूमिका निभाएगा। गौरतलब है कि योगी सरकार में ड्यूटी के दौरान पान मसाला और ध्रूमपान करने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। आदित्य प्रकाश राज्य संपत्ति विभाग के कर्मी ओपि और योगी आदित्यनाथ के वाहन चालक हैं।