शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों और राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित लगभग 50 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आतिशी के साथ ही दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को समारोह का न्योता भेजा गया है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम : रामलीला मैदान में आज होने वाले दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों और अर्धसैनिक बलों की 15 से अधिक कंपनी को तैनात किया गया है।