अपनी हिंदू पहचान पर बल दिए जाने को लेकर योगी के निशाने पर आने के एक दिन बाद सिद्धारमैया ने ट्विटर पर कहा, 'हमारा जो हिंदुत्व है वह स्वामी विवेकानंद की विरासत है न कि नाथूराम गोडसे की। गौहत्या पर पाबंदी के संबंध में हमें उपदेश देने से पहले मुख्यमंत्री योगी पढ़ें कि विवेकानंद ने क्या कहा है।'
उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मंदिर मंदिर गए उसी तरह सिद्धारमैया खुद को हिंदू कहते हैं, लेकिन ‘अपने आप को हिंदू कहना भर काफी नहीं होगा जब तक वह गोमांस भक्षण को सही ठहराते हैं।’