लखवी रिहाई: यूएन के आश्वासन का भारत ने किया स्वागत

सोमवार, 4 मई 2015 (08:02 IST)
नई दिल्ली। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के उस आश्वासन का स्वागत किया जिसमें कहा गया है कि परिषद की अगली बैठक में मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड जकी-उर रहमान लखवी की रिहाई का मुद्दा उठाया जाएगा। परिषद ने इस मामले में पाकिस्तान की ‘नेकनीयती’ पर सवाल उठाए।
 
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय रवैये की अवमानना करने वाले पाकिस्तान के कदम की हर कोई निंदा करेगा और संयुक्त राष्ट्र से जो संकेत आए हैं कि लखवी की रिहाई से जुड़े मामले को पाकिस्तान के समझ उठाया जाएगा, वह हमारे लिए एक स्वागत योग्य कदम है।’
 
सवालों के जवाब देते हुए रिजिजू ने कहा कि जिस तरह से मामले से निपटा जा रहा है, उस पर भारत ने पाकिस्तान को अपनी नाखुशी जाहिर कर दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इस मामले में उपलब्ध सबूत वहां की अदालत के समक्ष नहीं रखे।
 
उन्होंने कहा, ‘इसलिए अदालती प्रक्रिया के जरिए लखवी की रिहाई हो गई। हम पाकिस्तान सरकार से मांग करते हैं कि वह नेकनीयती बरते।’ सुरक्षा परिषद ने यह आश्वासन तब दिया जब संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत अशोक मुखर्जी ने यूएनएससी अल-कायदा प्रतिबंध समिति के राजदूत जिम मैकले को पत्र लिखकर लखवी की रिहाई पर चिंता जताई और कहा कि इससे अल-कायदा और उससे जुड़े लोगों एवं संस्थाओं से संबद्ध समिति के प्रावधानों का उल्लंघन होता है।
 
समिति की अगली बैठक अगले कुछ दिनों में होने की संभावना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें