कंडोम ईश्वर के नियमों के खिलाफ

रविवार, 22 अगस्त 2010 (22:29 IST)
दारूल उलूम देवबंद ने अपने नए फतवे में कहा है कि शारीरिक संबंधों के दौरान कंडोम का इस्तेमाल मकरूह (ईश्वर के बनाए नियमों के खिलाफ) है।

दारूल उलूम देवबंद की वेबसाइट पर हलाल और हराम संबंधी मामलों के प्रश्न क्रमांक 24782 में पूछा गया है कि मेरी पत्नी को ऑपरेशन से एक बच्चा हुआ, जो अब छह महीने का है। हम दो साल बाद ही दूसरा बच्चा चाहते हैं। ऐसे में क्या मैं इन दो सालों में कंडोम का इस्तेमाल कर सकता हूँ?

इस पर देवबंद का जवाब है कि अगर फौरन दूसरी गर्भावस्था से पत्नी की सेहत या पहले बच्चे की सेहत पर कोई दुष्प्रभाव पड़े तो अस्थायी तौर पर कंडोम का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन बिना किसी वैध कारण के कंडोम का इस्तेमाल मकरूह है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें