छड़ी मुबारक पहलगाम के लिए होगी रवाना

बुधवार, 2 जुलाई 2014 (19:01 IST)
FILE
श्रीनगर। भगवान शिव की पवित्र छड़ी मुबारक पारंपरिक पहलगाम मार्ग के जरिए 12 जुलाई को दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए जाएगी।

पवित्र छड़ी के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि ने बुधवार को एक बयान में कहा कि छड़ी मुबारक दशनामी अखाड़ा, श्रीनगर से 12 जुलाई को पहलगाम के लिए रवाना होगी।

चली आ रही परंपरा के मुताबिक वार्षिक छड़ी मुबारक स्वामी अमरनाथ यात्रा के साथ जुड़ी भूमिपूजन, नवग्रह पूजन और ध्वजारोहण नामक रीति व्यास पूर्णिमा के पावन मौके पर पहलगाम में होगी।

गिरि ने कहा कि पूजा-अर्चना के बाद छड़ी मुबारक उसी दिन दशनामी अखाड़ा को लौट जाएगी।

उन्होंने कहा कि पहलगाम से श्रीनगर के रास्ते में अनंतनाग जिले के मत्तान इलाके में ऐतिहासिक मार्तंड मंदिर में भी पूजा-अर्चना होगी।

1 अगस्त को नागपंचमी पर दशनामी अखाड़ा में छड़ी पूजन के बाद गिरि छड़ी को 10 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर अमरनाथ ले जाएंगे।

गिरि ने कहा कि छड़ी मुबारक की 6 अगस्त को श्रीनगर से पवित्र गुफा के लिए पवित्र यात्रा शुरू होगी। रात्रि ठहराव पहलगाम, चंदनबाड़ी, शेषनाग और पंचतरणी में होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें