पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम गोविंद वल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय में अतिथि आचार्य (विजिटिंग प्रोफेसर) होंगे।
उत्तराखंड के कृषि मंत्री टीएस रावत ने बताया कि कुमाऊँ क्षेत्र के पंत नगर में स्थित विश्वविद्यालय में कलाम नैनोटेक्नोलाजी जैव प्रौद्योगिकी और पारिस्थितिकी विषयों की कक्षाओं में पढ़ाएँगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति पीएल गौतम ने इस सम्बंध में कलाम को औपचारिक निमंत्रण भेजा है। वह इस साल नवम्बर में विश्वविद्यालय में पहली बार पढ़ाएँगे। इस दौरान वह विश्वविद्यालय परिसर में दस दिनों तक ठहरेंगे।
रावत ने कहा यह गर्व की बात है कि कलाम पंत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ अपना ज्ञान बांटने पर राजी हो गए हैं।