संप्रग की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने वस्तुत: सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस का उल्लेख करते हुए एक बार फिर उन दलों से समर्थन करने की अपील की, जिन्होंने अब तक उन्हें समर्थन करने के बारे में फैसला नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि एक सहयोगी दल को छोड़कर संप्रग के सभी सहयोगी दलों ने मेरी उम्मीदवारी का समर्थन किया है। गैर संप्रग भागीदारों यथा समाजवादी पार्टी, बसपा के अलावा माकपा, फॉरवर्ड ब्लॉक, जद यू, शिवसेना ने भी मेरी उम्मीदवारी का समर्थन किया है।
बीरभूम जिले में अपने पैतृक घर के लिए रवाना होने से पहले बातचीत में मुखर्जी ने कहा कि जिन्होंने अब तक फैसला नहीं किया है, मेरी उनसे प्रार्थना है कि वे कृपया संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन करें।
तृणमूल कांग्रेस का नाम लिए बिना मुखर्जी ने कल रात उन दलों के नेतृत्व से भी समर्थन की अपील की थी जिन्होंने उनका समर्थन करने का अब तक फैसला नहीं किया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री की उम्मीदवारी का विरोध करने वाली तृणमूल ने एपीजे अब्दुल कलाम के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने से इंकार करने के बाद राष्ट्रपति के लिए किसी उम्मीदवार का समर्थन करने के बारे में अभी फैसला नहीं किया है।
प्रणब मुखर्जी से उनकी अनुभूति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा वह अतीत की याद के साथ अपने गांव वाले घर पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं अतीत की यादों में डूबा हुआ हूं। मैं अपने गांव में पला-बढ़ा। बुनियादी तौर पर मैं गांव का हूं। मुझे जब भी समय मिलेगा, मैं अपने गांव स्थित घर पर जाऊंगा।
मुखर्जी बाद में अपनी बड़ी बहन अन्नपूर्णा देवी से मिलने के लिए रवाना हो गए और दोपहर में कोलकाता वापस लौटने से पहले अपने पैतृक घर में कुछ वक्त बिताएंगे।
अभिजीत ने मांगा पिता के लिए समर्थन : संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने आज तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी समेत सभी राजनीतिक दलों से राष्ट्रपति चुनाव में अपने पिता के लिए समर्थन मांगा है।
अभिजीत ने कहा, एक पुत्र के तौर पर मैं ममता बनर्जी समेत सभी राजनीतिक दलों से राष्ट्रपति चुनाव में अपने पिता के लिए समर्थन मांगता हूं। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है, जब मैं इस तरह की अपील कर रहा हूं।
इस तरह की अपील मैं पहले भी कर चुका हूं और एक पुत्र के तौर पर मुझे लगता है कि मुझे समर्थन मांगना चाहिए। मैं कांग्रेस नेता या एक विधायक के तौर पर अपील नहीं कर रहा हूं। (भाषा)