'बिग बॉस' में असल जिंदगी के सलमान

मंगलवार, 5 अक्टूबर 2010 (13:47 IST)
फिल्म ‘दबंग’ में अपने दबंगई अभिनय से चर्चा में आए बॉलीवुड के सबसे हॉट कलाकार सलमान खान, कलर्स टीवी पर आ रहे ‘बिग बॉस’ की मेजबानी के चलते एक बार फिर चर्चा में हैं।

बड़े पर्दे के स्टार इससे पहले भी छोटे पर्दे पर ‘दस का दम’ में दर्शकों के बीच अपना दम दिखा चुके हैं, लेकिन इस बार ‘बिग बॉस’ में सलमान (44) का अपने प्रशंसकों से कहना है कि वह कैमरे के सामने फिल्मी सितारे के रूप में नहीं बल्कि वास्तविक जीवन के सलमान नजर आएँगे।

गौरतलब है कि सलमान से पहले बिग बॉस के प्रस्तोता की कमान सदी के नायक अमिताभ बच्चन के हाथों में थी।

सलमान का कहना है कि यह एक ऐसा रीयलिटी शो है जिसमें वह इस कार्यक्रम के प्रस्तोता होने के बावजूद शो को देख सकेंगे। यह एक ऐसा शो है जिसमें प्रतिभागी मनोवैज्ञानिक तौर पर एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश करेंगे।

सल्लू भाई ने कहा कि उनका परिवार भी इस शो को पसंद करता है। वे इस शो के बारे में हमेशा चर्चा करते रहते हैं। जब मैंने अपनी माँ से इस शो में बतौर होस्ट काम करने के बाबत पूछा तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें