Telangana Chief Minister Revanth Reddy News: तेलंगाना मुख्यमंत्री रैवंत रेड्डी ने कहा कि भाजपा भले ही 400 पार का नारा दे रही हो, लेकिन वह इस लोकसभा चुनाव में 214 से 240 सीटों तक सिमट जाएगी। 400 पार सीटें नारा देने के लिए अच्छा आंकड़ा हो सकता है, लेकिन हकीकत में ऐसा होगा नहीं।
मुख्यमंत्री रेड्डी ने 'आपकी अदालत' कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने कहा कि भाजपा को यदि 400 से ज्यादा सीटें जीतना है तो उसे पाकिस्तान में जीतना होगा। क्योंकि ज्यादातर हिन्दी भाषी राज्यों में पार्टी अधिकतम सीटें जीत चुकी है। हालांकि 400 पार का नारा सिर्फ परसेप्शन बनाने के लिए है।
कैसे जीतेंगे 400 पार : रेड्डी ने कहा कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार आदि राज्यों में भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में मैक्सीमम सीटें हासिल कर चुकी है। दक्षिण भारत में भाजपा के लिए सीटें जीतना मुश्किल होगा। ऐसे में भाजपा और एनडीए कैसे 400 का आंकड़ा पार करेंगे।
बीआरएस ने भाजपा को जिताने की सुपारी ली : तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेड्डी ने बीआरएस के प्रमुख और पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव पर हमला बोलते हुए कहा कि करते हुए रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया कि बीआरएस ने बीजेपी को कम से कम 5 लोकसभा सीटों पर जीत दिलाने के लिए सुपारी ली है।
रेड्डी ने कहा कि महबूबनगर, चेवेल्ला, जहीराबाद, भोंगिर और मल्काजगिरी की सीटों पर BRS के लोग भाजपा की मदद कर रहे हैं। के. चंद्रशेखर राव के बेटे केटीआर के आरोपों पर बोलते हुए रेड्डी ने कहा कि अगर मैं सत्ता का भूखा होता तो 2024 में ही बीआरएस में शामिल हो जाता।