माकपा ने किया प्रसेनजीत को बाहर

शनिवार, 23 जून 2012 (18:24 IST)
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पोलित ब्यूरो ने राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने के फैसले का विरोध करने वाले प्रसेनजीत बोस को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

माकपा की ओर से यहां जारी बयान के अनुसार पोलित ब्यूरो ने बोस द्वारा अपने पत्र में उठाए गए मुद्दों को पूरी तरह से खारिज करते हुए उनकी पार्टी की सदस्यता समाप्त कर दी है।

पोलित ब्यूरो ने पार्टी की अनुसंधान शाखा के संयोजक बोस के त्याग पत्र को भी निरस्त कर दिया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें