स्वतंत्रता फिल्मोत्सव प्रारंभ

रविवार, 12 अगस्त 2007 (12:14 IST)
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने यहाँ चार दिवसीय स्वतंत्रता फिल्मोत्सव का उद्‍घाटन किया और कहा कि आजादी की लड़ाई पर बनी फिल्में देश की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का काम कर सकती हैं।

यह उत्सव 1857 की आजादी की पहली लड़ाई की 150वीं वर्षगाँठ और आजादी की 60वीं सालगिरह को मनाने के लिए आयोजित किया गया है।

समारोह में चार दिनों में आजादी की लड़ाई पर 43 डाक्यूमेंट्री और 11 फीचर फिल्में दिखाई जाएँगी। आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित थीं और इसमें जिन अन्य विश्ष्टि लोगों ने भाग लिया, उनमें फिल्मकार जब्बर पटेल और अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी संगठन के अध्यक्ष शशिभूषण भी शमिल थे।

इस उत्सव में जो फिल्में दिखाई जाएँगी उनमें जब्बार पटेल द्वारा बाबा आम्बेडकर पर बनाई फिल्म भी शामिल है।

वेबदुनिया पर पढ़ें