26 सितंबर सोमवार से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो गई है। इस नौ दिनों में देवी दुर्गा को प्रसन्न करके आप मनचाहा वरदान प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए देवी पूजा में जहां विभिन्न प्रकार के प्रसाद, चुनरी, फल, मिठाई आदि माता को अर्पित किए जाते हैं। वहीं उन्हें उनके प्रिय फूल भी अर्पित करें। मातारानी को आप उनके प्रिय 10 फूल चढ़ा सकते हैं।
10 प्रिय फूल : प्रतिदिन इनमें से कोई एक फूल अर्पित कर सकते हैं- गुड़हल, गुलदाउदी, कमल, चमेली, चंपा, गेंदा, सेवंती, कृष्ण कमल, बेला और पीले या सफेद कनेर।