वर्ष 2022 में 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) शुरू हो रही हैं। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा की उपासाना, आराधना की जाती है, उन्हें प्रतिदिन अलग-अलग तरह के पुष्प और नैवेद्य अर्पित किया जाता है।
1. पहली दिन की देवी शैलपुत्री- प्रिय पुष्प गुड़हल, नैवेद्य- शुद्ध घी
2. दूसरे दिन की देवी ब्रह्मचारिणी- प्रिय पुष्प सेवंती/ गुलदाउदी, नैवेद्य- शक्कर, मिश्री
4. चौथे दिन की देवी कूष्मांडा- प्रिय पुष्प चमेली- नैवेद्य- मालपुआ
5. पांचवें दिन की देवी स्कंदमाता- प्रिय पुष्प पीले फूल, नैवेद्य- केला
6. छठे दिन की देवी कात्यायनी- प्रिय पुष्प गेंदा, नैवेद्य- शहद
7. सातवें दिन की देवी कालरात्रि- प्रिय पुष्प कृष्ण-कमल, भोग- गुड़