'नवरात्रि' संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ होता है 9 रातें। यह एक हिन्दू पर्व है। यह पर्व साल में 4 बार आता है। चैत्र, आषाढ़, अश्विन, पौष प्रतिप्रदा से नवमी तक मनाया जाता है।
यह शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रि प्रतिपदा से नवमी तक निश्चित 9 तिथि, 9 नक्षत्र, 9 शक्तियों की नवधा भक्ति के साथ सनातन काल से मनाया जा रहा है। अत: इन दिनों भक्तों को श्रद्धापूर्वक माता रानी का पूजन-अर्चन अवश्य करना चाहिए।